भारत में ईंधन की मांग जून में 1.94 प्रतिशत बढ़कर 20.3 मिलियन टन के पार
नई दिल्ली, 7 जुलाई (आईएएनएस) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारत में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी जैसे पेट्रोलियम उत्पादों की खपत जून में 1.9 फीसदी बढ़कर 20.31 मिलियन मीट्रिक टन हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 19.94 मिलियन टन थी।